Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

CET Score Card Validity Extend राजस्थान सीईटी स्कोर कार्ड की वैधता 3 वर्ष हुई, सीएम का प्रेस नोट जारी

Eb8bbb220e611d13f6c3aa615da8676d

By Dainik Point

Published on:

---Advertisement---

CET Score Card Validity Extend: राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के स्कोर कार्ड की वैधता 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष कर दिया गया है । इसके लिए सीएम प्रेस नोट जारी हो गया है । राजस्थान सीईटी स्कोर कार्ड की वैधता को बढ़ाने के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे । जिससे अभ्यर्थियों को बार-बार सीईटी परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़े ।

CET Score Card Validity Extend
CET Score Card Validity Extend

राजस्थान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुई आज कैबिनेट बैठक में सीईटी स्कोर कार्ड की वैलिडीटी 3 वर्ष करने के साथ ही कई महत्त्वपूर्ण फैसले किए गए । आज कैबिनेट बैठक में सीईटी वैलिडीटी को बढ़ाने के निर्णय से अभ्यर्थियों में बड़ी खुशी की लहर है । इससे बार-बार सीईटी परीक्षा मे शामिल होने से छुटकारा मिलेगा ।

CET Score Card Validity Extend

प्रदेश के युवा अभ्यर्थी लगातार सरकार और बोर्ड से मांग कर रहे थे कि CET स्कोर कार्ड की वैधता 1 साल से ज्यादा की जाए. ताकि अभ्यर्थी मानसिक रूप से परेशान न हों और भर्ती की तैयारी कर सकें. कई बार ऐसा होता है कि कई भर्तियों के विज्ञापन पूरे साल में भी जारी नहीं हो पाते, ऐसे में अभ्यर्थियों को अगले साल फिर से CET देना पड़ता है.

आपको बता दें कि राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पिछली सरकार के कार्यकाल में शुरू किया गया था. जब इसे शुरू किया गया था, तब इसके नोटिफिकेशन में CET स्कोर कार्ड की वैधता 1 साल रखी गई थी. अब राजस्थान सरकार की कैबिनेट मीटिंग में CET स्कोर कार्ड की वैधता बढ़ाने का ऐलान किया गया है.

इसे भी देखे: RPSC Exam Calendar 2025 आरपीएससी का नया एग्जाम कैलेंडर जारी, शिक्षक भर्ती सहित 32 परीक्षाओं की डेट घोषित

अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, सीईटी स्कोर की वैधता 3 वर्ष तक

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिक वर्ग सेवा (सामान्य पात्रता परीक्षा) नियम, 2022 में सीईटी स्कोर की वैधता अब 1 वर्ष के स्थान पर 3 वर्ष की होगी। इसके लिए नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि सीईटी स्कोर की वैधता एक वर्ष होने से हर वर्ष आयोजित होने वाली अगली सीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ रही थी। बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर बोर्ड को आर्थिक बोझ एवं परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए सीईटी स्कोर की वैधता अवधि 3 वर्ष करने का निर्णय लिया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

श्री गोदारा ने बताया कि राजस्थान जनजाति क्षेत्र विकास राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम, 2001 के अंतर्गत आने वाले छात्रावास अधीक्षक (पुरुष) ग्रेड-2 एवं छात्रावास अधीक्षक (महिला) ग्रेड-2 को सामान्य पात्रता परीक्षा की अनुसूची-1 (स्नातक स्तर) में शामिल किया जा रहा है। इस संशोधन के फलस्वरूप जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के पद भी सीईटी में सम्मिलित हो जायेंगे, जिससे अभ्यर्थियों को अधिक पदों पर चयनित होने का अवसर प्राप्त होगा।

CET Score Card Validity Extend Press Note

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े:Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Eb8bbb220e611d13f6c3aa615da8676d

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.org पर काम कर रहा हूँ।

---Advertisement---

Leave a Comment