Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

REET News 2024 शिक्षा मंत्री ने रीट परीक्षा की समीक्षा बैठक ली, प्रेस नोट जारी

Svg%3E

By Dainik Point

Published on:

---Advertisement---

REET News 2024: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में रीट और बोर्ड परीक्षाओ के लिए समीक्षा बैठक में भाग लिया । इसमे शिक्षा मंत्री ने बोर्ड पधाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । शिक्षा मंत्री द्वारा ली गई रीट समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश का प्रेस नोट जारी कर दिया गया है । आइए जानते है…

REET News 2024
REET News 2024

REET News 2024

अजमेर, 19 दिसम्बर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में प्रैक्टिकल लेने जाने वाले शिक्षकों का स्वागत एवं मेहमान नवाजी करवाना गलत परम्परा है। इस पर सख्ती से रोक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि रीट एवं बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसके लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा। राजस्थान बोर्ड की पूरे देश में साख है। यह साख बरकरार रहनी चाहिए। परीक्षाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने गुरूवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मीटिंग हॉल में रीट, बोर्ड परीक्षाओं एवं बोर्ड के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरे देश में बहुत अच्छी साख है। यह साख बरकरार रहनी चाहिए। इस पहचान को बनाए रखना आपकी और हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं ने प्रदेश को बहुत बदनाम किया है। इस तरह की स्थितियां दोबारा नहीं आनी चाहिए। सभी परीक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित और निष्पक्ष तथा लीक प्रूफ बनाई जाएं।

श्री दिलावर ने कहा कि गत दिनों बिना कॉपी जांचे अंक देने का प्रकरण प्रकाश में आया था ये बहुत गंभीर मामला है इस तरह के मामले की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। इस व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाया जाए ताकि कोई शिक्षक आगे से इस तरह की लापरवाही नहीं कर सके। शिक्षा मंत्री ने बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर भी पूरी परीक्षा आयोजन प्रणाली की बारीकी से समीक्षा की।

उन्होंने हर स्तर की जानकारी ली। बोर्ड प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा एवं सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने उन्हें बताया कि 12 दिसम्बर को रीट की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। परीक्षा के लिए 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक आवेदन होंगे। अब तक 25 हजार से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। इस बार परीक्षा में गडबड़ी को रोकने के लिए पांचवा विकल्प भी शामिल किया गया है। परीक्षा से संबंधित सभी स्तर की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

रीट को लेकर मंत्री ने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकता है वहां सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाए। विशेष उडनदस्ते की संख्या को भी बढ़ाए और उनको और अधिक प्रभावी बनाया जाए। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। विभिन्न जिलों में वीडियोग्राफी भी होगी। सुरक्षा को लेकर सभी संभव उपाय किए जाएंगे। परीक्षा 27 फरवरी को प्रस्तावित है। बोर्ड का प्रयास है कि इसे एक ही दिन में सभी जगह एक साथ सम्पन्न कराया जाए।

शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं में स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा लेने आने वाले शिक्षकों की आवभगत और मेहमान नवाजी पर नाराजगी प्रकट करते हुए इस पर रोक लगाने को कहा। बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इस प्रवृति पर निगरानी रखी जाएगी और कहीं से शिकायत मिलती है तो उस पर कार्यवाही भी होगी।

मंत्री श्री दिलावर ने विद्यार्थियों के लिए प्रक्रियाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने की सलाह दी ताकि अनावश्यक परेशानी ना हो। दस्तावेजों में नाम संशोधन जैसे प्रकरणों के लिए अधिक सरल और सुविधाजनक प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अब गजट नोटिफिकेशन के आधार पर भी नाम संशोधन किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने बोर्ड के कार्यालयों में सिंगल यूज पॉलीथिन के प्रयोग से बचने की सलाह भी दी।

उन्होंने प्रश्न-पत्र निर्माण, परीक्षा, परीक्षा केन्द्र निर्धारण एवं अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अधिकारियों ने कहा कि इन सुझावों पर अमल कर कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाया जाएगा। श्री दिलावर ने कहा कि नकल एवं अन्य तरह के दुरूपयोग से बचने के लिए बोर्ड आईटी एक्सपर्ट की सहायता लें तथा अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक सक्षम बनाएं।

इससे पूर्व बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें शिक्षा बोर्ड के कार्यप्रणाली एवं विभिन्न विभागों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बोर्ड द्वारा सम्पादित किए जा रहे कार्यों, परीक्षाओं, पाठ्यक्रम, छात्रवृत्ति, पुरस्कार, प्रतियोगिताओं एवं अन्य कामकाज के बारे में बताया।

बैठक में वित्त नियंत्रक श्रीमती रश्मि बिस्सा, मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री राजेश निर्वाण, निदेशक प्रशासन श्री राजेन्द्र पारीक, निदेशक गोपनीय श्री जय प्रकाश चिमनानी, निदेशक शैक्षिक श्री राकेश स्वामी, संयुक्त विधि परामर्शी श्री अनिल गुप्ता, एसीपी नेहा स्वामी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंत्रालयिक कर्मचारी संघ एवं अन्य संगठनों ने श्री दिलावर का बोर्ड आगमन पर भव्य स्वागत किया।

इसे भी देखे: REET Online Form 2024 रीट 2024 नोटिफिकेशन जारी, रीट ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ? जाने यहाँ से पूरी प्रोसेस

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Svg%3E

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.org पर काम कर रहा हूँ।

---Advertisement---

Leave a Comment