REET 2024 FAQ
REET 2024 FAQ: रीट 2024 ऑनलाइन आवेदन भरते समय आ रही समस्या पर पूछे जाने वाले प्रश्नों या शंकाओं के निवारण के लिए राजस्थान बोर्ड ने REET 2024 FAQ जारी कर कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन जारी किया है जिससे संबंधित जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से प्रारम्भ होगी और 15 जनवरी 2025 तक आवेदन किये जा सकेंगे । यह परीक्षा 27 फरवरी 2025 को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। अब यह परीक्षा सिर्फ पात्रता परीक्षा है। रीट 2024 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के परीक्षा प्रमाण पत्र की पात्रता आजीवन रहेगी।
प्रश्न. 1. मैं रीट परीक्षा 2024 का आवेदन के लिए रजिस्टर कैसे करू ?
उत्तरः माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in के लिंक REET-2024 पर क्लिक कर पोर्टल पर दिये गये सैम्पल फार्म को डाउनलोड कर भर लें। यह सैम्पल फार्म आपकी सुविधा हेतु है। तत्पश्चात पोर्टल पर दिये गये लिंक Generate Challan For Examination FEE पर क्लिक करे। जिसमें आप से यह पूछा जायेगा कि आप किस लेवल हेतु आवेदन करना चाहते है अतः परीक्षा लेवल का चयन करें। परीक्षा लेवल (केवल लेवल-1/लेवल-2 व दोनो लेवल (बोथ लेवल) चयन करने पर) चयन करने के पश्चात
आपको अपनी डिटेल भरनी है जैसे नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, जन्म दिनांक और मोबाईल नम्बर आदि भरने पर आपको परीक्षा शुल्क ऑनलाईन/ऑफलाईन जमा कराने का ऑप्शन आयेगा। पेमेन्ट मोड आप्शन से आप्शन चयन कर सम्बन्धित बैंक का चालान जनरेट करें। चालान जनरेट करने से पूर्व समस्त जानकारी जॉच लें कि वह पूर्णरूप से सही है क्योंकि भविष्य में इन प्रविष्टियों में संशोधन संभव नहीं होगा। समस्त जानकारी सही होने के पश्चात चालान जनरेट करें एवं चालान जमा कराये।
जिस दिन आप चालान जनरेट कर रहे है कोशिश करें कि उस चालान को अतिशीघ्र जमा कराना चाहिए ताकि आवेदन पत्र निर्धारित दिनांक से पूर्व भरा जा सकें।, चालान जनरेट तथा निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा कराने एवं आवेदन पत्र भरने की अन्तिम दिनांक 15.01.2025 है।
प्रश्न.2. मै रजिस्ट्रेशन (चालान जमा कराने) के पश्चात मेरा ऐप्लिकेशन फार्म कैसे भर सकता हूँ ?
उत्तरः चालान एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने के पश्चात पोर्टल पर दिये गये लिंक Fill Application Form पर क्लिक करे एवं चालान नम्बर एवं वांछित जानकारी भरने के पश्चात ऑनलाईन आवेदन सात चरण में उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी को सातों चरण में चाही गई जानकारी सही-सही भरने के पश्चात आवेदन पत्र प्रिन्ट कर अपने पास अवश्य सुरक्षित रखना है।
प्रश्न.3. रजिस्ट्रेशन के पश्चात नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, परीक्षा स्तर/लेवल में किसी प्रकार का परिवर्तन किया जा सकता है या नही ?
उत्तरः आवेदक उक्त सूचना को पूर्ण रूप से जांच ले क्योकि चालान जनरेट करने के पश्चात इसमे किसी भी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन किसी भी परिस्थिति में नही किया जा सकता है। गलत जानकारी से युक्त जमा राशि किसी भी स्थिति में लौटाई नहीं जावेगी।
प्रश्न.4. परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क कितना है ?
उत्तरः लेवल प्रथम – रूपये 550/-, लेवल द्वितीय – रूपये 550/- और दोनों लेवल के आवेदक हेतु – रूपये 750/- ((प्रत्येक लेवल हेतु पृथक पृथक शैक्षणिक योग्यताएँ होना अनिवार्य है)
प्रश्न.5. आवेदक अपना चालान कैसे जमा कराये ?
उत्तरः आपको चालान जनरेट करने से पूर्व पेमेन्ट मोड का ऑनलाईन / ऑफलाईन का चयन करना है। ऑनलाईन मोड में आपको आप द्वारा चयन किये गये बैंक के पोर्टल के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कराना है। ऑनलाईन पेमेन्ट मोड में ध्यान रखें कि एक बार भुगतान आपके खाते से होने के पश्चात दुबारा उसी चालान हेतु भुगतान पर क्लिक ना करें। आपका भुगतान बैंक से वेरिफाई होने में तुरन्त अथवा 48 घण्टे का समय लग सकता है।
अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि नेट बैंकिग अथवा यूपीआई मोड का इस्तेमाल चालान की राशि जमा कराने में कम से कम करें क्योंकि नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई मोड में राशि जमा होने अथवा चालान भुगतान का स्टेटस अपडेट होने में 48 से 72 घण्टे का समय लग सकता है।
ऑफलाइन पेमेन्ट मोड में आपको चालान प्रिन्ट कर जिस बैंक/ई-मित्र से सम्बन्धित चालान जनरेट किया उस बैंक/ई-मित्र पर जाकर चालान जमा कराने की अन्तिम तिथि तक नगद राशि जमा करानी होगी। जिसका वेरिफिकेशन तुरन्त अथवा 24 घण्टें में हो जायेगा। बैक/ई-मित्र पर चालान जमा कराने के पश्चात अपनी चालान प्रति/जमा रसीद की प्रति अपने पास भविष्य हेतु सुरक्षित रखें।
प्रश्न.6. आवेदन शुल्क कब तक जमा करा सकता हूं?
उत्तरः आवेदन शुल्क चालान जनरेट होने की तिथि से चालान में दी गई दिनांक तक में जमा कराया जा सकता है। चालान की अन्तिम दिनांक तक चालान की राशि जमा नहीं होने पर आपको पुनः नया चालान जनरेट करना होगा तथा जमा कराना होगा।
किन्तु विज्ञप्ति अनुसार चालान जमा कराने की अन्तिम तिथि 15.01.2025 तक ही है। अतः 15.01.2025 के उपरान्त कोई चालान जनरेट एवं जमा नहीं होगा। अतः आपसे आग्रह है कि आप चालान जमा करवाने की अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा नहीं करें ।
प्रश्न.7. क्या आवेदन शुल्क जमा कराने के पश्चात किसी स्थिति मे लौटाया जा सकता या नही ?
उत्तरः आवेदन शुल्क जमा होने के पश्चात किसी भी परिस्थिति मे नहीं लौटाया जायेगा।
प्रश्न. 8. परीक्षा का लेवल कौनसा सलेक्ट करू ?
उत्तरः परीक्षा लेवल में लेवल-1 (कक्षा 1 से 5 हेतु) लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 हेतु) व बोथ (दोनो) लेवल में दोनो लेवल के लिए आवेदक अपनी शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता (रीट विज्ञप्ति) के अनुसार जिस लेवल के लिये पात्रता रखता है, उसके अनुसार अपना परीक्षा लेवल का चयन कर सकता है। यह विशेष ज्ञातव्य हो कि दोनो लेवल का आवेदन भरे जाने के लिए दोनो लेवल की पृथक-पृथक शैक्षिक/प्रशैक्षिक योग्यताएँ अर्जित है।
प्रश्न.9. कैसे सुनिश्चित करे कि चालान जमा हो गया अथवा नही ?
उत्तरः आप पोर्टल पर जाकर पोर्टल पर दिये गये Check Challan Payment Status पर क्लिक कर कुछ जानकारी भरकर चालान की वस्तुस्थिति जान सकते है।
प्रश्न. 10 अगर मैं मेरा रजिस्ट्रेशन और चालान नम्बर भूल गया तो कैसे पता कर सकता हूं ?
उत्तरः आप पोर्टल पर जाकर पोर्टल दिये Forgot Registration/Challan Number पर क्लिक कर कुछ जानकारी भरकर ज्ञात कर सकते है
प्रश्न. 11. ऑनलाईन आवेदन फार्म मे फोटो और साइन किस साईज मे कैसे अपलोड करनी है ?
उत्तरः ऑनलाईन आवेदन फार्म मे फोटो का साईज 20kb से 50kb के मध्य होना चाहिए और हस्ताक्षर (साइन) का फोटो साईज 20kb से 50kb होना चाहिए। आधार कार्ड का साईज 50kb से 100kb एवं दसवीं की अंकतालिका 50kb से 100kb होना चाहिये। सभी ईमेज का फार्मेट JPEG होना चाहिये
प्रश्न. 12. ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने के बाद उसका प्रिन्ट नही लिया अथवा खो गया तो क्या करे?
उत्तरः अगर प्रिन्ट नही लिया है अथवा खो गया है तो आप पोर्टल पर Re-Print Exam Form पर क्लिक कर एवं कुछ जानकारी भर कर प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरिक्षत रख सकते है।
प्रश्न. 13. आवेदन भरने मे अगर कोई समस्या आए तो मैं क्या करू?
उत्तरः इसके लिए पोर्टल पर दिये गये हेल्पलाईन नम्बर 0145-2630436, 2630437, एवं पर सम्पर्क कर सकते है। आवेदन पत्र भरने में आ रही किसी समस्या हेतु उक्त नम्बर पर कार्यालय समय में सम्पर्क करें । परीक्षा शुल्क जमा आदि की समस्या हेतु निम्न बैंकों के दिये गये नम्बर पर कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक हेतु 7737426165 एवं 7977713493 एचडीएफसी बैंक हेतु 7297836132 बैंक ऑफ बडौदा हेतु 0145-2640898
प्रश्न. 14 रीट परीक्षा 2024 के पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता कितने समय की है?
उत्तरः रीट परीक्षा 2024 के पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन है।
प्रश्न. 15 क्या मैं अपना गृह जिला परीक्षा केन्द्र के प्राथमिकता कम मे चयन कर सकता हूँ?
उत्तरः हॉ आप अपने गृह जिले को परीक्षा केन्द्र के प्राथमिकता कम में भर सकते है। गृह जिले का परीक्षा केन्द्र अथवा आप द्वारा आवेदन पत्र में परीक्षा केन्द्र हेतु भरे गये दो जिलों में परीक्षा केन्द्र के रूप में आवंटन रीट कार्यालय के लिए बाध्यकारी नहीं है। परीक्षा केन्द्र आवंटन का सर्वाधिकार रीट कार्यालय के पास सुरक्षित है।
Note:- आवेदन पत्र आनलाईन करते समय ध्यान रखने योग्य बिन्दु ।
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here
Nagar Palika Vacancy 2024: नगर पालिका में नई भर्तियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है ।…
CET Score Card Validity Extend: राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के स्कोर कार्ड की वैधता 1 वर्ष से बढ़ाकर 3…
RSMSSB Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया…
Rajasthan Winter Holiday 2024: राजस्थान के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर पिछले काफी दिनों से चल रही असमंजस…
RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 अभी-अभी जारी कर दिया है । आयोग…
RSMSSB Jail Prahari Vacancy 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 का भर्ती विज्ञापन जारी कर…